#4 मनी इन द बैंक लैडर मैच 2014 – विजेता सैथ रॉलिन्स
Ad
ये वो मैच था जहां से सैथ रॉलिन्स के सुपरस्टार बनने का सफर शुरू हुआ। ये मुकाबला रॉब वैन डैम, जैक स्वैगर, डीन एम्ब्रोज़, कॉफी किंग्स्टन, डॉल्फ ज़िगलर और सैथ रॉलिन्स के बीच हुआ। यहां मैच अपने आप मे रोमांचक था और उसमें के हाइ फ्लाइंग एक्शन देखने मिले। 273 दिनों तक सैथ रॉलिन्स ने ख़िताब अपने पास रखा और फिर रैसलमेनिया 31 के मुख्य इवेंट में रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच में इसे कैश इन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor