#1 रैसलमेनिया 21 पर मनी इन द बैंक लैडर मैच – विजेता एज
Ad
आप इसे कभी नहीं भूल सकते। ये पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच था। जिसमे एज ने क्रिस जेरिको, क्रिस बेन्वा, शेल्टन बेंजामिन, केन, और क्रिस्चियन को हराकर ब्रीफ़केस जीता। इसके बाद मुख्य इवेंट में एज की बढ़ोतरी हुई। इससे क्या उम्मीद जाए किसी को पता नहीं था। लेकिन सभी मौजूद दर्शकों को एक बेहतरीन शो देखने मिला। इसी से शो की कामयाबी हुई। एज ने इस ब्रीफ़केस का सही इस्तेमाल करते हुए जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपिनशिप जीता। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor