ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। अपने डेब्यू मैच में स्पाइक डडली, अल स्नो और मेवन को तबाह करने के बाद से ब्रॉक लैसनर कंपनी के टॉप कार्ड का हिस्सा रहे हैं। पूरे करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर को मॉन्स्टर की तरफ बुक किया गया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से लैसनर पर अपने मूव्स सीमित करने के आरोप लग रहे हैं। स्टोन कोल्ड के पोडकास्ट पर डीन एम्ब्रोज़ ने भी लैसनर को आलसी कहा था। इसलिए यहां पर लैसनर के पिछले मैचों से उनके कई बेहतरीन मूव्स ढूंढ कर निकाले गए हैं। इससे एक बात तो साफ है कि लैसनर के संग्रह में ढेर सारे मूव्स हैं, लेकिन बुरी बात ये है कि लैसनर इसमें से अधिकतर मूव्स का इस्तेमाल नहीं करते। ये रहे ब्रॉक लैसनर के 5 मूव्स जिन्हें अब देखने नहीं मिलता:
बैकब्रेकर
आपके ख्याल में सबसे पहले ये बात आई होगी कि इतनी सरल मूव को इस लिस्ट में कैसे जगह मिल गयी। लेकिन अगर आप लैसनर की इस मूव को देखेंगे तो आपको मालूम होगा कि क्यों इसे लिस्ट में जगह दी गयी है। ब्रॉक लैसनर जिस अंदाज में अपने विरोधी को उठाकर अपने घुटने पर पटकते हैं वो देखने लायक है। ऊपर दिए वीडियो में आप देख सकते हैं लैसनर इस मूव का कैसे इस्तेमाल किया करते थे।
स्कूप पावरस्लैम
मैं लैसनर के स्कूप पावरस्लैम को पूरी तरह से भूल चुका था और फिर मुझे वापस उनके वीडियो देखने के बाद ये याद आया। आज WWE के कई मूव्स की तुलना में लैसनर का स्कूप पावरस्लैम सबसे खतरनाक दिखाई देता है। मजेदार बात ये है कि ये मूव लैसनर की सिग्नेचर मूव नहीं थी। ब्रॉक का साइज अच्छा है और उन्हें हमेशा इसका फायदा हुआ है। उनके स्कूप पावरस्लैम तो देखने लायक है। इसे आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं।
पावरबॉम्ब
कुछ सालों पहले लैसनर के मूव देखने लायक हुआ करते थे। साल 2002 में ब्रॉक लैसनर ने स्पाइक डडली को पावरबॉम्ब करते हुए मुख्य रोस्टर में अपना डेब्यू किया। ब्रॉक लैसनर के पावरबॉम्ब की बात ही कुछ और है। खासकर के वो जिस तरह से अपने विरोधी को उठाते हैं। लैसनर बिल्कुल जानवरों की तरह अपने विरोधी को उठाकर पटका करते थे। आज हमें कई तरह के पावरबॉम्ब देखने मिलते हैं लेकिन लैसनर जैसा किसी का भी मूव नहीं है। मैं चाहता हूँ कि लैसनर वापस इस मूव का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इस मूव को आज रोमन रेन्स और केविन ओवन्स इस्तेमाल करते हैं और जॉन सीना और ल्यूक हार्पर इस्तेमाल किया करते थे।
फिशरमैन सुप्लेक्स
प्रो रैसलिंग की सबसे लोकप्रिय मूव, फिशरमैन सुप्लेक्स असल मे मिस्टर परफेक्ट की परफेक्टलेक्स है और उस दौर की ये सबसे लोकप्रिय मूव है। कइयों को शायद याद न हो लेकिन लैसनर भी अपने करियर के शुरू में फिशरमैन सुप्लेक्स का काफी इस्तेमाल किया करते थे। इस मूव को आज लैसनर के रेगुलर मूव सेट का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि लैसनर की मूव मिस्टर परफेक्ट के मूव की तरह नहीं थी, लेकिन फिर भी ये मूव काफी दिलचस्प थी। ऊपर लैसनर के फिशरमैन सुप्लेक्स का वीडियो दिया गया है।
ब्रॉक लॉक
ब्रॉक लॉक मेरी सबसे पसंदीदा मूव में से एक है और ये काफी बुरी बात है कि इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता। कंपनी में अपने दूसरे दौर के समय लैसनर ने इस मूव को किमुरा लॉक से बदल दिया। लैसनर द्वारा इस मूव का इस्तेमाल करते देखना काफी दिलचस्प था। ऊपर इस मूव का क्लिप दिया गया है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी