पावरबॉम्ब
कुछ सालों पहले लैसनर के मूव देखने लायक हुआ करते थे। साल 2002 में ब्रॉक लैसनर ने स्पाइक डडली को पावरबॉम्ब करते हुए मुख्य रोस्टर में अपना डेब्यू किया। ब्रॉक लैसनर के पावरबॉम्ब की बात ही कुछ और है। खासकर के वो जिस तरह से अपने विरोधी को उठाते हैं। लैसनर बिल्कुल जानवरों की तरह अपने विरोधी को उठाकर पटका करते थे। आज हमें कई तरह के पावरबॉम्ब देखने मिलते हैं लेकिन लैसनर जैसा किसी का भी मूव नहीं है। मैं चाहता हूँ कि लैसनर वापस इस मूव का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इस मूव को आज रोमन रेन्स और केविन ओवन्स इस्तेमाल करते हैं और जॉन सीना और ल्यूक हार्पर इस्तेमाल किया करते थे।
Edited by Staff Editor