फिशरमैन सुप्लेक्स
प्रो रैसलिंग की सबसे लोकप्रिय मूव, फिशरमैन सुप्लेक्स असल मे मिस्टर परफेक्ट की परफेक्टलेक्स है और उस दौर की ये सबसे लोकप्रिय मूव है। कइयों को शायद याद न हो लेकिन लैसनर भी अपने करियर के शुरू में फिशरमैन सुप्लेक्स का काफी इस्तेमाल किया करते थे। इस मूव को आज लैसनर के रेगुलर मूव सेट का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि लैसनर की मूव मिस्टर परफेक्ट के मूव की तरह नहीं थी, लेकिन फिर भी ये मूव काफी दिलचस्प थी। ऊपर लैसनर के फिशरमैन सुप्लेक्स का वीडियो दिया गया है।
Edited by Staff Editor