4: शॉटगन ड्रॉपकिक/ कॉर्नर रनिंग ड्रॉपकिक
यह बेहद क्रूरतापूर्ण मूव है जो किसी भी खिलाड़ी को गंभीर रूप से चोट पहुंचा सकता है। बैलर इस मूव का इस्तेमाल अपने विपक्षियों पर करते हैं जिससे उनकी हवा निकल जाती है। वो अपने विपक्षी की दिशा में दौड़ते हैं और फिर उन्हें बेहद तेज किक लगाते हैं ताकि वो टर्नबकल पर तेजी के साथ गिरे। खिलाड़ी का सिर काफी तेजी से टर्नबकल से टकराता है जिससे कि उन्हें घातक चोट लग सकती है। प्रोफेशनल प्रो-रैसलिंग कम्प्टीटर होने की वजह से बैलर नें इस मूव को परफेक्ट बना लिया है और इससे वो खिलाड़ी को चित तो कर देते हैं लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लग पाती है।
Edited by Staff Editor