3: स्लिंग ब्लैड
यह बैलर का डिफेंस मकैनिज्म है जहां वो अपने विपक्षी की स्पीड को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। दूसरे रैसलर उनकी तरफ आते हैं तो वो उनके कंधे पर रिवर्स स्लैम का इस्तेमाल करते हैं। इस मूव को एकदम सटीक तरीके से परफार्म करने के लिए बैलर अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हैं। इस मूव की वजह से बैलर अपने विपक्षी पर दबदबा बना लेते हैं खास तौर पर जब वो गिरे होते हैं।
Edited by Staff Editor