WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के 5 शानदार मूव्स

4: बेसबाल स्लाइड

youtube-cover


इस मूव का नाम बेसबाल स्लाइड इसलिए पड़ा है क्योंकि यह बिल्कुल उसी तरह होता है जैसे कि कोई बेसबाल प्लेयर बेस में स्लाइड कर रहा हो। यह मूव ज्यादातर हल्के वजन के रैसलर्स द्वारा ही यूज किया जाता है। जब कभी कोई रैसलर रिंग से बाहर चला जाता है और फिर वापस रिंग में आने की कोशिश करता है तो बैलर उनके ऊपर बेसबाल स्लाइड परफार्म करते हैं ताकि वो अपनी पेस ना हासिल कर पाए।