#4. बॉब बैकलैंड (1993)
पूर्व चैंपियन बॉब बैकलैंड रॉयल रंबल के शुरू होने से पहले ही रैसलिंग की दुनिया में काफी मशहूर थे। 70-80 के दशक में वे WWE के लिए लड़ा करते थे। 90 के दशक की शुरुआत में वे कंपनी से जुड़े और 1993 के रॉयल रंबल से इस मुख्य मैच में पदार्पण किया।
रिंग में उन्होंने रिक फ्लेयर से शुरुआत की। वे लगातार शानदार कर रहे थे। वे फाइनल 3 में जगह बना ही लेते कि योकोजुना ने उन्हें बाहर कर दिया। इससे पहले वह फाटू और रिक मार्शल को बाहर करने में कामयाब रहे। उन्होंने रिंग में रिकॉर्ड एक घंटा, एक मिनट और 10 सेकेंड तक टिक कर अपनी काबिलियत दिखाई।
रिक फ्लेयर के बाद बैकलैंड ऐसे दूसरे रैसलर हैं जिन्होंने एक घंटा से ज्यादा समय रिंग में बिताए।
Published 31 Dec 2018, 14:20 IST