#4 शार्लेट फ्लेयर
WWE हॉल ऑफ फेमर 'रिक फ्लेयर' की बेटी शार्लेट एक समय NXT में थीं, जहाँ इन्होंने काफी अच्छे मैच लड़े हैं। शार्लेट 4 बार रॉ की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। इसके अलावा शार्लेट इस समय स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं। शार्लेट फर्स्ट विमेंस 'हैल इन ए सैल' मैच का भी हिस्सा रहीं और इसके अलावा शार्लेट फर्स्ट 'विमेंस मनी इन द बैंक' लैडर मैच का भी हिस्सा रही हैं। शार्लेट एक अच्छी हील रैसलर भी हैं। इसलिए हमने शार्लेट को इस लिस्ट में शामिल किया है।
Edited by Staff Editor