#2 सैथ रॉलिन्स
सैथ रॉलिन्स के जबसे अपना डेब्यू मेन रोस्टर में किया है, तबसे इन्होंने काफी बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। लेकिन, द शील्ड को तोड़ने के बाद इन्होंने काफी सारी चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की। सैथ एक मात्र ऐसे रैसलर हैं, जिन्होंने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में 'मनी इन द बैंक' को कैश इन किया है। अपना ब्रीफ़केस कैश इन करने के बाद सैथ रॉलिन्स ने WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की, जिसके बाद इन्हें ब्रॉक लैसनर से बुरी तरह हारना पड़ा था। फिलहाल सैथ रॉलिन्स रॉ टैग टीम चैंपियन हैं और हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में सैथ यूनिवर्सल चैंपियन भी बनेंगे।
Edited by Staff Editor