#1 रोमन रेंस
इस लिस्ट में पहले नंबर की जगह 'बिग डॉग' रोमन रेंस के अलावा कोई और ले ही नही सकता क्योंकि रोमन 3-बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 1 बार यूएस चैंपियन और इंटरकांटिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा रोमन साल 2015 के रॉयल रंबल विजेता और WWE टैग टीम चैंपियन भी हैं। हम यह भी नही भूल सकते कि, रोमन ने पिछले साल रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराया था। इसलिए रोमन रेंस का इस लिस्ट में नंबर 1 पर होना गलत नही है। लेखक- एडम डोरमर, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor