WWE के 5 सर्वश्रेष्ठ पल जिसने फैंस को भौंचक्का कर दिया था

05af9-1515239616-800

#2 ब्रॉक लैसनर - रैसलमैनिया 30

3505b-1515261928-800

यह उन फैंस के लिए एक शानदार पल था जो बचपन से WWE देख रहे हैं। अंडरटेकर 1990 के सर्वाइवर सीरीज़ पर डेब्यु करने के बाद हमारी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने रैसलमैेनिया में कभी ना हारने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ था जो 21-0 पर था। ऐसी चीज़ प्रो-रैसलिंग की दुनिया में लैजेंडरी थीं, और यहां तक कि इसे खेल जगत में मैनस्ट्इम अपील भी मिला था। न्यू ओरलिंस में रैेसलेमेनिया 30 में 'द बीस्ट' ब्रॉक लैसनर से हार के बाद इस स्ट्रीक का अंत हो गया। टेकर को मैच के शुरूआती दौर में चोट लगी थी और 3 एफ-5 के बाद लैसनर विजेता बने और कुछ ऐसा किया जो लोग को लगता था संभव नहीं है और रैसलमेनिया में डेडमन को पिन किया। प्रोडक्शन और कमेंट्री टीम भी फैन्स की तरह हैरान थी। ब्रॉक के म्यूजिक को‌ बजने में भी थोड़ा वक़्त लगा क्योंकि सब यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे थे कि आखिकार यह निर्णय सही है या नहीं।