रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाए हुए ब्रॉक लैसनर के बारे में ऐसी अफवाहें चल रही है कि अगस्त में होने वाले समरस्लैम पीपीवी पर उनका WWE में आखिरी मुकाबला होगा। इसके अलावा अफवाह यहां तक चल रही है कि रोमन रेंस एक बार फिर लैसनर के साथ मुकाबला करेंगे और इस बार टाइटल अपने नाम कर लेंगे। इसके अलावा रोस्टर पर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो ब्रॉक लैसनर के लिए शानदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर के 5 सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंदियों पर।
ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर
यह वह मैच है जिसके फिन बैलर हकदार थे। रॉयल रंबल 2018 पर फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करने के लिए तैयार हो रहे थे लेकिन आखिरी में प्लान बदल दिए गए। विंस मैकमैहन का मानना था कि फिन को इतनी जल्दी इस मुकाबले में शामिल करना जल्दबाजी होगी और शायद फैंस इसे ना पंसद करें। जिसके कारण ये प्लान ड्राप कर दिया गया। बावजूद इसके WWE के पास मौका है कि वह इस मुकाबले को बुक कर सकता है।
ब्रॉक लैसनर बनाम एलिस्टर ब्लैक
हम जानते हैं कि इसकी संभावना काफी कम है कि एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला हो क्योंकि एलिस्टर ब्लैक फिलहाल NXT चैंपियन हैं और ऐसे में यह मुकाबला संभव नहीं है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस मुकाबले को बुक नहीं किया जा सकता है। NXT में सबसे शानदार परफॉर्मर के रुप में एलिस्टर ब्लैक अगर लैसनर के साथ मुकाबला करते हैं तो फैंस के लिए एक दिलचस्प मुकाबला होगा।
ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर
WWE में अपने सफर के मुकाबले ड्रू मैकइंटायर इस बार WWE में शानदार परफॉर्मेंस दें रहें हैं। ड्रू मैकइंटायर ने वर्तमान समय में सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। साल 2017 में WWE में वापसी करने वाले ड्रू मैकइंटायर जल्द ही NXT चैंपियन बन गए। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने पिछले साल अप्रैल पर मेन रोस्टर में वापसी की और डॉल्फ ज़िगलर के साथ जोड़ी बनाकर शानदार परफॉर्मेंस दी। ड्रू मैकइंटायर समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर के लिए एक बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस के बाद अगर कोई सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर के लिए सबसे शानदार प्रतिद्वंदी हो सकता है तो वह केवल सैथ रॉलिंस हैं। वर्तमान में WWE में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक सैथ रॉलिंस समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर के सबसे शानदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। वर्तमान में सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी नहीं है ऐसे में WWE उन्हें समरस्लैम पर लैसनर के खिलाफ मुकाबले के लिए बुक कर सकता है।
ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले पिछले 10 सालों से ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करना चाहते थे। 2009 में TNA में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करने की इच्छा जताई थी। बॉबी लैश्ले ने हाल ही में WWE में वापसी की है। लैसनर और लैश्ले दोनों ही सुपरस्टार्स MMA बैकग्राउंड से हैं ऐसे में अगर WWE इनके बीच फिउड बुक करता है तो निश्चित रूप से यह फिउड इस साल की सबसे शानदार फिउड हो सकती है। लेखक: डेविड कुलेन, अनुवादक: अंकित कुमार