#3 बॉबी लैश्ले
हालांकि WWE ने अभी तक इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हमें लगता है कि बॉबी लैश्ले निश्चित रूप से रैसलमेनिया 34 के बाद WWE में वापसी करेंगे। अफवाहें आ रही है लैश्ले अपनी वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर से भिड़ेंगे , लेकिन अगर लैसनर रैसलमेनिया के बाद WWE को अलविदा कह देते हैं, तो वह नाकामुरा के खिलाफ भिड़ सकते हैं।
लैश्ले 41 साल के हो चुके हैं और हमें लगता है कि उन्हें इतनी जल्दी WWE चैंपियन नहीं बनाया जाएगा। इसलिए एक लंबे विवाद में नाकामुरा से हारना ही उनके लिए उचित होगा।
Edited by Staff Editor