रैसलमेनिया के बाद WWE का नया सीज़न शुरू हो चुका है। इस नये सीज़न में कंपनी के कई टॉप सुपरस्टार्स की दिशा में बदलाव आना की संभावना है। यहां साल के दूसरे बड़े पे-पर-व्यू समरस्लैम के बिल्ड अप की शुरुआत की जाएगी।
रैसलमेनिया और समरस्लैम के बीच मनी इन द बैंक होने वाला है जो हमें भविष्य की एक झलक दिखलाने वाला हैं। आइए नजर डालते हैं उन पांच सुपरस्टार्स पर जो इस मैच को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
#5 फिन बैलर
फिन बैलर का चरित्र मनी इन द बैंक मैच जीतने के लिए बिल्कुल सही है। उनके तेज, तर्रार और घातक हमले एक लैडर मैच के लिए अनुकूल हैं।
फैन्स निश्चित रूप से उनके पक्ष में होंगे जब वह किसी वर्ल्ड चैंपियन पर कैश-इन करेंगे। अपने छोटे कद के लिए पीछे धकेले जाने वाले बैलर के लिए यह जीत संजीवनी का काम कर सकती हैं।
#4 रूसेव
मनी इन द बैंक मैच में जीत एक सुपरस्टार के करियर को दूसरे स्तर पर ले जाने का काम करती है। रूसेव एक ऐसे सुपरस्टार जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं और वह एक बड़े मौके की तलाश में हैं।
रूसेव का इन-रिंग कौशल शानदार है और उन्हें उनके करियर का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप दिलवाना सबसे अच्छा तरीका है।
#3 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास
ज़ेलिना वेगा के समर्थन के साथ अपने NXT चैंपियनशिप रन के दौरान, एंड्राडे 'सिएन' अल्मास प्रोफेशनल रैसलिंग जगत के सबसे बेहतरीन चैंपियंस में से एक बने हैं। पिछले छह महीनों में सिएन अल्मास ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। ज़ेलिना वेगा ने उन्हें आक्रामकता दी है और इन दोनों ने एक साथ मिलकर एक बेहतरीन 'हील' पैकेज पेश किया हैं।
हालांकि उनके संभावित डेब्यू और मनी इन द बैंक इवेंट के बीच कुछ महीनोें का अंतर जरूर होगा, लेकिन हमें लगता है कि इस मैच में जीत उनके करियर के लिए एक सटीक दिशा होगी।
#2 बिग ई
WWE में बिग ई के सिंगल्स रन का वक्त आ चुका हैं। न्यू डे की सफलता पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता क्योंकि जुलाई 2014 में अपने डेब्यू के बाद न्यू डे फैन्स की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी है।
बिग ई के पास हर वो चीज है, जो एक वर्ल्ड चैंपियन होना चाहिए। चाहे वह बेहतरीन एथलेटिस्म हो या माइक कौशल, बिग ई को हर पहलू पर निपुणता प्राप्त हैं। मनी इन द बैंक मैच जीतकर वह अपने सिंगल्स रन की शुरुआत कर सकते हैं।
#1 इलायस
इलायस एक अलग तरह के रैसलर हैं। अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद इलायस ने फैन्स और आलोचकों को काफी प्रभावित किया हैं। मनी इन द बैंक मैच में जीतकर वह अपने इस विजयी रथ को जारी रख सकते हैं।
वह भले ही दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रो रैसलर ना हों, लेकिन वह निश्चित रूप रैसलिंग जगत के सबसे मनोरंजक चरित्रों में से एक हैं।
लेखक - लुक मोर्गन , अनुवादक - संजय दत्ता