रैसलमेनिया के बाद WWE का नया सीज़न शुरू हो चुका है। इस नये सीज़न में कंपनी के कई टॉप सुपरस्टार्स की दिशा में बदलाव आना की संभावना है। यहां साल के दूसरे बड़े पे-पर-व्यू समरस्लैम के बिल्ड अप की शुरुआत की जाएगी।
रैसलमेनिया और समरस्लैम के बीच मनी इन द बैंक होने वाला है जो हमें भविष्य की एक झलक दिखलाने वाला हैं। आइए नजर डालते हैं उन पांच सुपरस्टार्स पर जो इस मैच को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
#5 फिन बैलर
फिन बैलर का चरित्र मनी इन द बैंक मैच जीतने के लिए बिल्कुल सही है। उनके तेज, तर्रार और घातक हमले एक लैडर मैच के लिए अनुकूल हैं।
फैन्स निश्चित रूप से उनके पक्ष में होंगे जब वह किसी वर्ल्ड चैंपियन पर कैश-इन करेंगे। अपने छोटे कद के लिए पीछे धकेले जाने वाले बैलर के लिए यह जीत संजीवनी का काम कर सकती हैं।
1 / 5
NEXT
Published 17 Apr 2018, 14:59 IST