#3 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास
ज़ेलिना वेगा के समर्थन के साथ अपने NXT चैंपियनशिप रन के दौरान, एंड्राडे 'सिएन' अल्मास प्रोफेशनल रैसलिंग जगत के सबसे बेहतरीन चैंपियंस में से एक बने हैं। पिछले छह महीनों में सिएन अल्मास ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। ज़ेलिना वेगा ने उन्हें आक्रामकता दी है और इन दोनों ने एक साथ मिलकर एक बेहतरीन 'हील' पैकेज पेश किया हैं।
हालांकि उनके संभावित डेब्यू और मनी इन द बैंक इवेंट के बीच कुछ महीनोें का अंतर जरूर होगा, लेकिन हमें लगता है कि इस मैच में जीत उनके करियर के लिए एक सटीक दिशा होगी।
Edited by Staff Editor