डीन एम्ब्रोज़
Ad
Ad
इसे भूलना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा कि डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल के WWE ड्राफ्ट में स्मैकडाउन के लिए प्रीमियर पिक थे और सीना के बाद वो ब्लू ब्रांड बेबी फेस हैं। इस साल की शुरुआत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने से पहले उन्होंने तीन महीने तक सफलतापूर्वक WWE चैंपियन का टाइटल अपने पास रखा था।
Ad
Ad
Ad
पिछले सालों में एम्ब्रोज़ और सीना कई मौकों पर आपने सामने आ चुके हैं। यहां तक कि हाल में वे WWE चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला कर चुके हैं। वास्तव में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में एम्ब्रोज़ ने साफ तौर पर सीना के ऊपर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की थी और तब से ही दोनों के बीच चला आ रहा मन मुटाव अब तक जारी है।
Ad
Ad
Ad
सीना बनाम एम्ब्रोज़ मुकाबले के शानदार प्रोमोज और मैच ही नहीं बल्कि एक अच्छी स्टोरीलाइन भी ऐसी होनी चाहिए कि सीना उस एकलौते सोने के टुकड़े को चाहते हैं जो उन्हें उनके पूरे करियर के दौरान नहीं मिल पाया - द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप : यह एम्ब्रोज़ को हील टर्न देने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है जिसका काफी समय से इंतज़ार है।
Edited by Staff Editor