एजे स्टाइल्स
Ad
Ad
जबकि यह थोड़ा अजीब लग सकता है कि मैं उस रैसलर का नाम ले रहा हूं जिससे अभी कुछ ही दिन पहले जॉन सीना का मुकाबला हुआ था, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि ये दोनों आपस में एक दूसरे के जोरदार विरोधी हैं। इन दोनों के बीच हर एक मुकाबला असाधारण और बेहद रोमांचक रहा है। इसलिए ईमानदारी से कहें कि इन दोनों के बीच एक अंतिम बार मुकाबले के खिलाफ कौन हो सकता है ?
Ad
Ad
Ad
जब आखिरी बार इन दोनों को हमने रिंग में देखा था तब जॉन सीना ने 16 वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक लंबे चले मुकाबले में एजे स्टाइल्स को हराया था। एलिमिनेशन चैम्बर में वो एक बार फिर एक ही रिंग में एक दूसरे के सामने होंगे और वहां पर एक अच्छा मौका है कि स्टाइल्स टाइटल को जीतकर एक बार फिर टॉप पर पहुंच जाएं।
Ad
Ad
Ad
अगर ऐसा वास्तव में होता है या फिर स्टाइल सीना से टाइटल छिनने का कारण ही बन जाएं तो इससे रैसलमेनिया में दोनों के बीच दुश्मनी का अच्छा कारण मिल जायेगा और इससे दोनों का ही बेहतर प्रयोग हो सकता है। शायद उनके बीच किसी शर्त को रखकर कराया गया मैच उन्हें अपने झगडे को और भी ऊपर ले जाने का मौका दे दे।
Ad
Edited by Staff Editor