सैमी जेन Vs नाकामुरा
Ad
क्या हमें इस ज्यादा विस्तार से बताने की जरूरत है? इन दोनों के बीच में NXT में सबसे अच्छे मैच हो चुके है। सैमी जेन और नाकामुरा दोनों का करियर NXT में काफी शानदार रहा है। एक दूसरे के आमने सामने भी यहां ये कई बार आए है। रैसलमेनिया के बाद नाकामुरा को स्मैकडाउन के मेन रोस्टर में डेब्यू करने का मौका मिला जबकि सैमी जेन भी रॉ से स्मैकडाउन में आ गए है। कितना मजा आएगा जब पुराने दुश्मन फिर से आमने-सामने होंगे। फैंस तो चाहते है कि इन दोनों के बीच किसी बड़े पीपीवी में एक बड़ा मैच फिर से देखने को मिले। और इसकी सहायता से सैमी जेन को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगा। वहीं नाकामुरा भी इससे बेहतर अपने लिए कुछ नहीं चाहते होंगे। हम जल्द ही इन दोनों के बीच एक बड़ी फाइट देख सकते है।
Edited by Staff Editor