नाकामुरा Vs केविन ओवंस
Ad
अगर ये फिउड होती है तो फिर आप अपना रिएक्शन खुद ही देख सकते है। अगर किसी से पूछा जाए कि नाकामुरा का सबसे अच्छा प्रतिद्वंदी कौन हो सकता है, तो सभी का एक ही जवाब होगा की केविन ओवंस। अगर केविन ओवंस के सामने लोग नाकामुरा की क्षमता की बात करें तो उसका कोई महत्व नहीं है। क्योंकि नाकामुरा ने अभी डेब्यू किया है, जबकि केविन ओवंस काफी समय से यहां अपना जलवा दिखा रहे है। दोनों को देखना फैंस जरूर पसंद करेंगे। उम्मीद ये भी है कि आने वाले कुछ महीनों में ही ये एक दूसरे के आमने- सामने देखने को मिलें। क्योंकि स्मैकडाउन इस मैच के योग्य है।
Edited by Staff Editor