#4 एक्सट्रीम रूल्स: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के #1 कंटेंडर के लिए फेटल 5-वे मैच
रैसलमेनिया के बाद जैसे ही समोआ जो मेन रॉस्टर पर आए, उसी समय ही फिन बैलर भी अपनी चोट से उबरकर आ गए और उस समय रॉ पर अद्भुत टैलेंट्स की भरमार हो गई। इसको इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका था कि इनको एक मैच में साथ कर दिया जाए। इसको देखते हुए समोआ जो, फिन बैलर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिन्स और ब्रे वायट एक साथ एक मैच में आए। इस फेटल 5-वे मैच में इन ज़बरदस्त रैसलर्स का आना, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को और महत्वपूर्ण बना गया। भले ही रोमन रेंस इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार थे, पर लोगों की सोच से परे फिन की जगह समोआ जो ने ये मैच जीतकर इस कहानी को एक अलग दिशा प्रदान कर दी।
Edited by Staff Editor