#2 एलीमिनेशन चेंबर: WWE चैंपियनशिप चेंबर मैच
Ad

इस मैच में सबकुछ था जो एक ज़बरदस्त मैच में होना चाहिए था। इसमें एलीमिनेशन चेंबर की वापसी हो रही थी। इसके साथ ही जॉन सीना(चैंपियन), एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट, मिज़, बैरन कॉर्बिन और डीन एम्ब्रोज़ के बीच एक अच्छा मैच हुआ, जिसमें हमने वायट को जीतते हुए देखा। इसके बाद ही उनका करियर पतन की तरफ बढ़ा, क्योंकि इसके बाद वो आधी अधूरी कहानियों में ही सम्मिलित रहें, पर इन्हें अपना एक पल इस साल ज़रूर मिला।
Edited by Staff Editor