WWE ने अबतक 2021 के बीते छह महीनों में हमें छह पीपीवी दिए हैं। इनमें दो बड़े पीपीवी भी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने अन्य शोज को करके कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया है। इस मौके को भुनाने में कुछ रेसलर्स कामयाब रहे जबकि बाकियों के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएवक्त बदलता गया और मौके चुनौतियों में बदले और फिर एक शर्त के साथ एक रेसलर के लिए WWE चैंपियन बनने का सपना कुछ पलों के लिए थम सा गया है। ड्रू मैकइंटायर Hell In A Cell में हार के बाद अब तब तक WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं कर सकते हैं जब तक बॉबी लैश्ले चैंपियन।ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि Royal Rumble, Fastlane, Elimination Chamber, WrestleMania 37, WrestleMania Backlash और Hell In A Cell में ऐसे कौन से मैच थे जिन्हें काफी अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया और जिनको देखकर फैंस को खासा मनोरंजन प्राप्त हुआ।#5 WWE WrestleMania 37 के पहले दिन WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्लेIt's going to take more than that to keep @DMcIntyreWWE down!#WrestleMania #WWETitle @fightbobby pic.twitter.com/VrrUcJctRi— WWE (@WWE) April 11, 2021ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच ये एक ऐसा मैच था जिसके सक्सेसफुल होने के कई कारण थे। एक था इसका बिल्डअप तो वहीं दूसरा था इस मैच का WrestleMania 37 के पहले दिन का पहला मैच होना। एक बड़े शो की शुरुआत एक बड़े स्तर के मैच से ही होगी और वही इस मैच में देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएदोनों ने विरोधी को चित करने का कोई मौका जाने नहीं दिया लेकिन फिर भी विजेता का नाम स्पष्ट नहीं हो रहा था। तीन फ्यूचर शॉट डीडीटी के बावजूद हार मानने को दोनों में से कोई तैयार नहीं था। ड्रू ने एमवीपी के दखल को खत्म करने का प्रयास किया और कुछ सेकेंड्स के लिए अपने ध्यान को भटकने दिया और उसका नतीजा ये हुआ कि बॉबी ने इनको हर्ट लॉक में बाँध लिया जिसकी वजह से ये रिंग में अचेत हो गए लेकिन ड्रू ने टैप आउट नहीं किया।ये भी पढ़ें: फेमस WWE सुपरस्टार ने फैंस को दिया बड़ा झटका, रिंग में नहीं होगी जल्द वापसी?THREE Future Shock DDTs, and @fightbobby STILL kicked out!What does @DMcIntyreWWE have to do to become #WWEChampion tonight?! #WrestleMania▶️ https://t.co/Wp5S57WLnr pic.twitter.com/UnpiC6Wpxh— WWE (@WWE) April 11, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।