5 सबसे जबरदस्त मुकाबले जो 2021 में अबतक हुए WWE पीपीवी में देखने को मिले हैं

सबसे जबरदस्त मुकाबले जो 2021 में अबतक हुए WWE पीपीवी में देखने को मिले हैं
सबसे जबरदस्त मुकाबले जो 2021 में अबतक हुए WWE पीपीवी में देखने को मिले हैं

#4 सिजेरो बनाम सैथ रॉलिंस - WrestleMania के पहले दिन

Ad
Ad

सिजेरो को पुश दिए जाने की दलील और अनुरोध एक लंबे समय से हो रहा था। इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें कोई खास पुश नहीं दी थी। जब फैंस की तरफ से ये दलील बढ़ती गई तो कंपनी को अपने तरीके के बारे में सोचना पड़ा और उससे उन्हें फायदा हुआ। फैंस सिजेरो की पुश देखकर खुश थे।

सैथ ने इस कहानी में खलनायक की भूमिका निभाई और सिजेरो को एक ऐसा इंसान बताया जिसके पास हुनर तो है लेकिन उसे उसके काबिल नहीं समझा जाता है। सिजेरो ने फैल्कन ऐरो और पेडिग्री को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया लेकिन शायद सिजेरो का यूएफओ स्पिन और तेईस रोटेशन रॉलिंस बर्दाश्त नहीं कर पाए और मैच हार गए।

#3 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन बनाम रोमन रेंस - WWE Fastlane

Ad

डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस एक दूसरे के साथ तब से लड़ाई कर रहे हैं जबसे रोमन रेंस ने नौ साल पहले मेन रोस्टर में एंट्री की थी। 2015 में Fastlane के दौरान ही ये दोनों आमने सामने आए थे जिसमें डेनियल ब्रायन को हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच डेनियल ब्रायन के पास जीत दर्ज करने का एक अच्छा मौका था।

इस मैच में डेनियल ही लगातार कंट्रोल में दिखाई दे रहे थे क्योंकि चैंपियन को अटैक से बचने के लिए कई बार रोप्स का सहारा लेना पड़ रहा था। डेनियल ने एक घुटने से अपने विरोधी को हिट करने का प्रयास किया लेकिन वो गलती से रेफरी को हिट कर बैठे। इसकी वजह से ऐज को रेफरी के तौर पर काम करना पड़ा और फिर इस मैच में कई लोगों ने दखल दिया जिसमें ऐज और जे उसो शामिल हैं। मैच के अंतिम पलों पर ऐज और उसो के द्वारा अटैक किए जाने के कारण वो जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications