#2 SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स बनाम बियांका ब्लेयर - WrestleMania के पहले दिन
साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच ये मैच उत्सुकता का कारण था क्योंकि ये दोनों विरोधी को चित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं। इस मैच का बिल्डअप ही कुछ इस तरह से किया गया था कि उससे दोनों रेसलर्स को लाभ मिलता था। मैच के दौरान बियांका के बालों का भी प्रयोग एक हथियार के तौर पर किया गया।
बियांका ने एक एक्सपर्ट को भी अपने आगे जाने नहीं दिया और साशा को हमेशा अपने कंट्रोल में ही रखा। मैच के दौरान वो किसी भी रूप में कमजोर नहीं नजर आईं जिसकी वजह से उनको सभी चीयर कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने साशा बैंक्स को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
#1 रोमन रेंस बनाम ऐज बनाम डेनियल ब्रायन - WrestleMania 37 के दूसरे दिन
जब तीन दिग्गज एक साथ एक ही समय पर एक ही रिंग में हों तो धमाल होना तय है। ऐज एक दशक बाद WrestleMania में टाइटल के लिए लड़ रहे थे जबकि डेनियल ब्रायन आखिरी पलों में एवं तीसरे पॉइंट में बताए गए मैच के कारण इसका हिस्सा बनने में सफल रहे थे। डेनियल ब्रायन ने इस मैच में धमाल कर दिया।
यस लॉक हो या यस किक्स, इन्होंने रोमन पर सबका प्रयोग किया तो वहीं रोमन ने ऐज को इनके ऊपर फेंक दिया। इसके बाद बारी आई उस पल की जिसका सबको इन्तजार था। जबरदस्त एक्शन के लिए एक चेयर मैच का हिस्सा बनी और मैच के अंत में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस विजयी घोषित हुए।