WWE Hell in a Cell 2020
Ad
Ad
WWE Hell in a Cell 2021 फैंस को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाया, लेकिन पिछले साल इस पीपीवी में धमाकेदार एक्शन देखा गया था। जब शो की शुरुआत रोमन रेंस और जे उसो के जबरदस्त Hell in a Cell आई क्विट मैच से हुई हो, तो जाहिर तौर पर फैंस को आने वाले मैचों में और भी तगड़े एक्शन की उम्मीद रही होगी।
इसके बाद शो को दिलचस्प बनाने की जिम्मेदारी साशा बैंक्स vs बेली SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच और ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप मैच ने संभाली। हालांकि सैल से बाहर लड़े गए मुकाबले लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके, लेकिन शो के तीनों Hell in a Cell मैच सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।
Edited by Aakanksha