प्रो रैस्लिंग इतिहास के 5 सनकी मैचेस

bam-bam-1467138365-800

प्रो रैस्लिंग के इतिहास में कई अजीबो-गरीब मैचेस हुए हैं। कई सेलिब्रेटीज और एथेलीट इन मैच में भाग ले चुके हैं। इन स्टार्स को लाकर मैच सफल करने और उसे फ्लॉप करने के बीच एक हल्की सी लकीर होती है। अच्छी बात ये है कि WWE ने कई बार सलेब्रेटीज़ के साथ अच्छे मुकाबले किये हैं। बॉक्सर्स, एक्टर्स, फुटबॉल खिलाडी और कॉमेडिन्स को कभी भी पुरे लम्बे समय के मैचों में शामिल नहीं करना चाहिए। उनके साथ मैचेस तब ही अच्छे हो पाते है जब उनकी अच्छी बुकिंग हो। यहाँ पर आपको फाइव स्टार मैचेस तो नहीं मिलेंगे लेकिन इन मैचों ने खूब चर्चा बटोरी और मजेदार थे। ये रहे रिंग में हुए 5 "फ्रिक मैचेस": #5 बम बम बिगेलो बनाम लॉरेंस टेलर इस मैच की सबसे बड़ी समस्या थी कि ये रैसलमेनिया 11 का मुख्य इवेंट मैच था। अगर ये रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट मैच नही होता तो दर्शकों इसे और ज्यादा रूचि के साथ देखते। टेलर के पास अनुभव की कमी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लॉरेंस टेलर ने यहाँ पर ये साबित करवाया कि अगर आप रिंग में किसी सेलेब्रेटी को ला रहे हैं, तो उसे एथेलीट होना चाहिए। लॉरेंस लाइनब्रेकर थे इसलिए बदलाव कर के रैस्लिंग में आने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। मैच भले ही धीमा हो, लेकिन इसमें अंडरडॉग का किरदार दिखाई दिया। इसके साथ ही इसमें थोडा टेंशन भी नज़र आया। इस मैच की एक खास बात ये थी कि टेलर उन चुनिंदा रैसलर्स में से एक हैं, जो रिंग में मार खाने के लिए आसानी से तैयार हो गए। #4 बिग शो बनाम अकेबोनो wm21-1467138324-800 485 पाउंड के बिग शो का रिंग में सामना करना आसान काम नहीं है। लेकिन ऐसा कई रैसलर्स है जिन्होंने ये काम आसानी से पूरा किया। रैसलमेनिया 21 में बिग शो का सामना हुआ अकेबोनो से। ये ऐसा मुकाबला था जिसमे दोनों रैसलर्स 500 पाउंड से अधिक थे। यहाँ पर अकेबोनो ने बिग शो को रैस्लिंग के सबसे बड़े मंच पर चुनौती दे डाली। इस मैच में सूमो रैस्लिंग के कुछ नियम अनदेखे किये गए, वैसे भी दर्शकों के एक बड़े गुट ने कभी सूमो रैस्लिंग नहीं देखी होगी। इसके अलावा दर्शक बिग शो को लंगोट में देखनेवाली बात भूलना चाहेंगे। #3 मेवेदर बनाम बिग शो big-show-1467138289-800 मेवेदर का बिग शो के खिलाफ लड़वाने में समस्या थी उनके बराबरी की। दोनों के कद-काठी में फर्क है और इसे रैसलमेनिया का मैच बनाने का विचार भी सही नहीं था। कईयों का सावल था कि ऐसा कैसे हो पाएगा। लेकिन मैच अच्छे से हुआ और जैसा की उम्मीद थी मैच जीतने के लिए मेवेदर को स्टील चेयर और कुछ बाहर के लोगों की ज़रूरत पड़ी। यहाँ पर मेवेदर को किसी तरह की चोट नहीं खानी पड़ी। #2 मोहम्मद अली बनाम इनोकि inoki-1467138233-800 इस मैच को इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि यहीं से दशकों के बीच प्रो रैस्लिंग के लिए रूचि बढ़ी। खासकर सेलिब्रिटी/एथेलीट के आने के बाद से। लेकिन मैच में वो बात नहीं थी। ये एक ख़राब MMA मैच था, जिसमें इनोकि ज्यादातर समय अली के पैर पर हमले करते रहे और वहीँ अली केवल कुछ ही पंच मार पाएं। इससे दर्शक "पैसे लौटाओ" कहकर चिल्लाने लगे और रिंग की ओर कचरा फेंकने लगे। जिम रोस ने या इवेंट में पैसे लगाये थे और शो के फलॉप होने पर वें पुरे पैसे हार गए और अपना घर बचाने के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ा। #1 मिस्टर टी और हल्क हॉगन बनाम रोड़ी पाइपर और पॉल ओरण्ड्रॉफ् wrestkemania-1-1467138182-800 इस मैच को नंबर एक स्थान इसलिए दिया गया है क्योंकि यहाँ से रैसलमेनिया की पकड़ मजबूत हुई और प्रो रैस्लिंग को नए रूप से देखा जाने लगा। मिस्टर टी बड़े सेलिब्रिटी थे और उनके साथ इस मैच में बड़ा स्टार पॉवर भी आया। स्टार्स से भरे इस मैच में लिब्रेस भी थे और यहाँ पर मोहम्मद अली दूसरे रेफरी बने हुए थे। हल्क हॉगन और मिस्टर टी के आते ही दर्शक ख़ुशी से चीख उठे। हालांकि मैच का स्तर ज्यादा अच्छा नहीं था, क्योंकि मिस्टर टी ख़राब रैसलर निकलें। इस मैच से जुड़े स्टार पॉवर ने मैच की चर्चा खूब बढ़ाई। लेखक: सैमी शीरन, अनुवादक; सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now