#2 मैकमैहन बनाम मैकमैहन
Ad
Ad
हम सब को एटीट्यूड एरा का रैसलमेनिया XVI याद है क्योंकि वहां पर रिंग के हर कोने में एक मैकमैहन मौजूद था। इस फैटल 4 वे एलिमिनेशन मैच में WWF चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच (स्टेफ़नी मैकमैहन को ओर से) बनाम द रॉक (विंस मैकमैहन की ओर से) बनाम मैनकाइंड (लिंडा मैकमैहन की ओर से) बनाम बिग शो (शेन मैकमैहन की ओर से)। उनके परिवार के बीच भिड़ंत छोटे से मज़ाक से हुई थी जिसमें परिवार के सभी सदस्य और ट्रिपल एच शामिल थे। इसलिए उन्होंने ख़िताबी मैच में अपने अपने रिप्रेजेन्टेटिव उतारें।
Edited by Staff Editor