#1 विंस मैकमैहन बनाम फ्रैंक शैमरॉक
विंस मैकमैहन दर्शकों के लिए बेहतरीन मैच दे सकते हैं और इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसके लिए वो हस्तियों को भी अपने शो का हिस्सा बनाते हैं। रैसलमेनिया 25 पर हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रैसलर मिक्की रौरके, क्रिस जैरिको के खिलाफ एक सेगमेंट क् हिस्सा बने। जैरिको के अनुसार जब वो लड़ रहे थे तो उन्हें लगा कि ये असली झगड़ा शुरू हो चुका है। इसलिए इस पूर्व रैसलर ने अपनी मदद के लिए UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन फ्रैंक शैमरॉक को अपने साथ लेकर आएं ताकि अगर मामला बिगड़ा तो वो उसे संभाल सकें। हालांकि रैसलमेनिया 25 पर मुख्य फाइट के पहले जैरिको ने रौरके से सब बात साफ कर ली और जब ये घटना विंस को पता चली तो उन्होंने कहा कि जैरिको और मलेंको मिलकर असली लड़ाई में शैमरॉक और रौरके को हरा सकते हैं। वहां पर विंस ने फ्रैंक को ग़ुस्सा दिलाया लेकिन शुक्र है फ्रैंक ने उनपर हाथ नहीं उठाया। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी