बहरहाल हर रंबल में उन्होंने एंट्री की है और हमेशा से वो कमेंटेटर और रैसलर दोनों के रूप में एक थ्रैट बनकर ही आए हैं। जबकि उनका 1:18:27 समय कुछ खास नहीं रहा, वहीं रंबल में दूसरे स्थान पर उन्हें माना जाता है, जिन्होंने 12 बार एंट्री की थी। वहीं बिग शो ने 31 लोगों को मैच से एलिमिनेट किया है, जिसका मतलब हर एंट्री के मुकाबले उन्होंने 2.5 एलिमिनेशन किए हैं। दरअसल फाइनल मैन के मैच में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2000 में हुए 11 मिनट 12 सेकेंड के परफॉर्मेंस में उन्होंने चार लोगों को बाहर निकाला था और द रॉक के जीतने के बाद विनर-अप बन गए थे। 2004 में भी वो दोबारा रनर-अप बने थे, जिसमें भी उन्होंने 4 लोगों को बाहर किया था। लेकिन 2009 का उनका सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है, जिसमें उन्होंने 6 लोगों को केवल 9.5 मिनट में बाहर कर दिया था। 2012 और 2015 दोनों ही साल में हुए फाइनल फोर मैच में उन्होंने हार हासिल की थी। लेकिन हां, उन्होंने द आंद्रे द ज्वाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल एक बार जीता था।