रॉयल रंबल में 6 बार दिखाई देने के चलते, सीएम पंक के नंबर भी कुछ कम नहीं हैं। पंक का आखिरी में टोटल 2 घंटे, 39 मिनट और 6 सेकेंड बनता है, एक भी बार उन्होंने 10 मिनट से कम का रिकॉर्ड नहीं बनाया। 2010 में उनका सबसे बुरा रिकॉर्ड था 10 मिनट 3 सेकेंड, लेकिन उस साल उन्होंने अपने फेमस "सरमॉन ऑन द माउंट" को सबके सामने पेश किया, जहां उन्होंने दावा किया था कि वो रॉयल रंबल के पहले विजेता बनके ही रहेंगे। तभी उन्होंने 4 लोगों को उस साल रिंग में अकेले ही एलिमिनेट कर तीसरे स्थर पर मैच में जीत हासिल की थी। पंक की बाकी के 5 रॉयल रंबल में भी परफॉर्मेंस अच्छी रही थी। उन्होंने जब भी रॉयल रंबल में कदम रखा, हर बार एक ना एक रैसलर को जरूर बाहर किया है। पंक ने अब तक 6 अपीरियंस में 18 प्रतियोगियों को बाहर किया है, जिन्होंने हर रॉयल रंबल में 3 एलिमिनेशन किए हैं। रॉयल रंबल में उनकी आखिरी दो अपीरियंस ने काफी बेहतरीन नंबर बनाए हैं। 2011 में उन्होंने 35:11 सेकेंड में 7 मैन को नेक्सस ब्रदर्स के साथ एलिमिनेट किया था। वहीं 2014 में पंक ने आखिकार पहले नंबर पर एंट्री की और 4 स्पॉट तक 49 मिनट 11 सेकेंड तक लड़े। दरअसल हो सकता है कि वो अपने आपको "द बेस्ट इन द वर्ल्ड" कहने में सक्षम हो।