रॉयल रंबल को केन का मैच कहा जाता है, क्योंकि केन सबसे बड़े प्रतियोगी हैं, जिन्होंने शायद कभी रंबल जीता ही नहीं। केन के 19 रॉयल रंबल में अपनी एंट्री की है, जिसमें से 17 बार मास्क के साथ, एक बार 1996 में इसाक यंकेम के रूप में और एक बार 1997 में डीजल के रूप में। उन्होंने 44 प्रतियोगियों को रॉयल रंबल से बाहर किया है, जोकि हर रंबल के हिसाब से 2.3 एलिमिनेशन एवरेज बैठता है। केन ने 11 सुपरस्टार्स को बाहर किया है, जो रिकॉर्ड 14 साल तक दर्ज रहा। वहीं केन ने रॉयल रंबल में 3 घंटे, 38 मिनट और 46 सेकेंड दिए हैं। फाइनल फोर में भी वो 6 बार अलग-अलग अवसरों पर शामिल हुए हैं, 5 बार केन के रूप में और एक बार 1997 में डीजल के रूप में। केन जब भी एंट्री करते हैं तो उन्हें हमेशा बड़ी डील के अवसर पर ही रखा जाता है। इसी के चलते, वो रॉयल रंबल में हमेशा से बेस्ट और कभी ना जीतने वाले प्रतियोगी के रूप में उभर कर आए हैं। लेखक- जैक कैपडोना, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया