#4 विनर - ऐज 2010
इस रम्बल का विनर ऐसा रैसलर है जिसकी जीत पर किसी ने शिकायत नहीं की थी। 8 साल हो गए जब हमारे पास ऐसा विनर था जिसे फैंस ने डिस्लाइक नहीं किया था। रेटेड R सुपरस्टार ऐज ने WWE इतिहास का सबसे यादागार वापसी करते हुए अपने चिर-प्रतिद्वंदी क्रिस जैरिको को हराते हुए रॉयल रंबल जीता था। शो पर ऐज की वापसी ही केवल बात करने का मुद्दा नही था बल्कि शॉन माइकल्स ने एक बार फिर अंडरटेकर का सामना किया और रंबल जीतने की कोशिश की थी। फाइनल में जॉन सीना, बतिस्ता, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स और सौभाग्य से विजेता रहे ऐज ने भाग लिया था।
Edited by Staff Editor