#3 विनर - द अंडरटेकर 2007
Ad
यह एक क्वालिटी रंबल मैच था जिसमें डेडमैन को अपने करियर का पहला और एकमात्र रंबल मैच जीतने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मैच को क्वालिटी एनकाउंटर बनाने के लिए इसमें पर्याप्त स्टार पावर था और पूर्व विनर रिक फ्लेयर ऐतिहासिक शो पर अपना आखिरी अपियरेंस दे रहे थे। रैंडी ऑर्टन की द रेटेड RKO टीम और ऐज इसमें HBK और अंडरटेकर के साथ फाइनल प्रतिभागी थे। HBK और अंडरटेकर ने मैच के अंत में कुछ क्वालिटी फाइट की लेकिन अंडरटेकर विजेता रहे और वो रॉयल रंबल जीतने वाले फर्स्ट एवर 30th एन्ट्रैंट बने थे।
Edited by Staff Editor