#2 विनर- स्टीव ऑस्टिन 2001
रंबल में वन ऑफ द बेस्ट परफार्मेंस 2001 में देखने को मिला था जब बिग रेड मशीन केन रंबल में नंबर-6 पर उतरे थे और एक ज्वलंत परफार्मेंस दी थे। 11 लोगों को एलिमिनेट करने का केन का रिकार्ड 2014 तक कोई तोड़ नहीं पाया है। उस समय WWE अपने पीक पर था और उसके पास रॉक, स्टोन कोल्ड, केन, अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार्स थे। ये सुपरस्टार्स कंपनी को रेटिंग्स में WCW को तबाह करने में मदद कर रहे थे। 2001 एडीशन में भी यह देखने को मिला और स्टीव ऑस्टिन ने इसे रिकार्ड-सेटिंग थर्ड टाइम जीता।
Edited by Staff Editor