#1 विनर - रिक फ्लेयर 1992
Ad

कई एडीशन के बाद रॉयल रंबल मे ऑफिशियली 1992 के एडीशन में बेस्ट PPV ऑफ द ईयर का स्टेटस जीता था। 90s का कोई भी रंबल बेस्ट रंबल एवर में जगह नही बना पाया क्योंकि WWE के पास स्टार पावर की कमी थी और वे इसे इंट्रेस्टिंग नही बना पा रहे थे। हालांकि इस रंबल में सुपरस्टार्स की झड़ी लग गई थी और वे सभी आगे चलकर कंपनी का बड़ा नाम और भविष्य के हाल ऑफ फेमर्स बने। यह पहला ऐसा रंबल था जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप लाइन पर थी और रिक फ्लेयर ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए WWF चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। लेखक- आर्यन मेहता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor