#2 रे मिस्टीरियो - 2006
इस मैच की शुरुआत की उस समय के दो सबसे बड़े रैसलर्स ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो ने की थी, जहां पर रे नंबर 2 पर गए थे। उन्होंने ये मैच एड़ी गुरेरो को समर्पित कर दिया क्योंकि उनकी हाल में ही मौत हुई थी, और वो पूरे रम्बल मैच के दौरान रिंग में रहे जिसकी वजह से रम्बल मैच में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड आज भी उनके पास है, और उन्होंने ये मैच जीता भी।
Edited by Staff Editor