#3 रोमन रेंस - 2014
Ad
इस साल के मैच में काफी कुछ था, एक तरफ थी डैनियल ब्रायन द्वारा इस मैच का हिस्सा ना होने की वजह से फैंस की नाराजगी, साथ ही रे मिस्टीरियो की 30 नम्बर पर एंट्री। उस सबके बीच रोमन द्वारा 15 नंबर पर एंट्री करने के बावजूद आखिरी 2 तक जाने की विस्मयकारी कहानी जिसमें उन्होंने 12 रैसलर्स (अपने शील्ड के 2 साथियों सहित) को बाहर का रास्ता दिखाया, पर आखिरकार बतिस्ता ने ये मैच जीता। इस मैच में सीएम पंक भी थे, पर उन्हें भी केन ने बाहर कर दिया।
Edited by Staff Editor