#4 रिक फ्लेयर - 1992
इस मैच के जीतने पर इनाम स्वरूप आपको मिलती थी WWF चैंपियनशिप, जो इस साल के शो से ही शुरू हुई थी। उस समय इस मैच के अंदर थे शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर और माचो मैन रैंडी सैवेज सरीखे रैसलर्स, और ये सब हॉल ऑफ फेम योग्य थे। इस मैच का विजेता बनना रिक के लिए भी अप्रत्याशित था क्योंकि उन्होंने हाल में ही WWF जॉइन की थी और किसी ने भी उनके जीतने कि उम्मीद नहीं की थी।
Edited by Staff Editor