#5 शॉन माइकल्स - 1995
इस मैच में शुरुआती 2 रैसलर्स को अगर हटा दें तो उसके अलावा और कोई भी रैसलर इस योग्य नहीं था कि उनका ज़िक्र किया जाए। पहले नम्बर पर आने के बावजूद माइकल्स पूरे मैच में बने रहे, और मज़ा तो तब आया जब ब्रिटिश बुलडॉग ने उन्हें रिंग से बाहर फेंक दिया, पर उनके दोनों पैर जमीन पर नहीं पड़े जिसकी वजह से वो कभी बाहर ही नहीं हुए, और आखिरकार उन्होंने मैच भी जीता। लेखक: ब्रायन असमुस, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor