Raw की 25वीं सालगिरह में अंडरटेकर की वापसी के 5 सर्वश्रेष्ठ सिनेरियो

1.1

28 जनवरी को रॉयल रंबल में रैसलमेनिया के रास्ते एकदम खुल जाएंगे। वहीं उसके 6 दिन पहले, हमारे पास रॉ की 25वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन का स्पेशल एडिशन है। दरअसल उस स्पेशल नाइट में हम सभी को स्टोन कोल्ड, डीएक्स, रिक फ्लेयर और द अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स देखने को मिलेंगे। लेकिन अंडरटेकर के रैसलमेनिया और उनके अनुभवी करियर को लेकर अभी भी कुछ अटकले हैं। अगर अंडरटेकर रैसलमेनिया में आने की ठान लें, तो शायद रॉ में उनकी मौजूदगी उनके फ्यूचर के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको वो 5 बेहतरीन संभावित सिनेरियो बताएंगे, जो रॉ 25 में अंडरटेकर के लिए होंगी।


1. रॉयल रंबल में अंडरटेकर की वापसी

रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में "नो होल्ड्स बैरेड मैच" में अंडरटेकर का मुकाबला रोमन रेंस से हुआ था। रैसलमेनिया में द डैडमैन की ये दूसरी लड़ाई थी। पिछले साल रोमन रेंस ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाने के लिए रॉयल रंबल में द अंडरटेकर को एलिमिनेट कर दिया था। दरअसल जब तक कि रोमन ने अंडरटेकर को फाइनल स्पीयर नहीं दिया, तब तक उनके बीच ये मैच काफी शानदार और 20 मिनट तक चला। WWE यूनिवर्स द्वारा अंडरटेकर के लिए ये फेयरवल था, क्योंकि दिग्गज सुपरस्टार रिंग में अपने फेमस अटायर को यहीं खत्म कर देना चाहते थे। अंप्रैल के मंडे नाइट रॉ के तीसरे एडिशन और रैसलमेनिया की नाइट के बाद, रोमन रेंस को क्राउड द्वारा काफी नाकारात्मक चीजें देखने को मिली थी। WWE यूनिवर्स द्वारा उन्हें 10 मिनट तक अस्वीकृता मिलती रही, लेकिन आखिरी में रेंस ने कहा कि “अब ये मेरा यार्ड है।” वहीं इसे देख लगता है कि रैसलमेनिया रोमन के लिए एक अलग ही रास्ता है, लेकिन दोनों राइवल्स के बीच ये मुकाबला टेलीविजन के लिए बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।2. द डैडमैम 2.2 प्रोफेशनल रैसलिंग वर्ल्ड के बहुत ही दुश्मन और आलोचक हैं। इस इंडस्ट्री में और परफॉर्मर के लिए ‘फेक’ और ‘फ्रिपटेड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इस बात पर कोई भी आलोचना और बेहस नहीं कर सकता कि अंडरटेकर वाकई में लाइफ-टाइम परफॉर्मर हैं। 1984 में डेब्यू करने के बाद और 2017 में लास्ट मैच खेलने तक, द अंडरटेकर ने अपने फैंस को एक से बढ़कर एक मैच दिए हैं, जिसमें उन्होंने शानदार पलों से और अपनी काबिलियत से सभी को काफी प्रभावित कर रखा है। दरअसल उनके करेक्टर बदलते गए, लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस की क्वालिटी को कभी डगमगाने नहीं दिया। इंडस्ट्री में उन्हें 30 साल हो गए हैं, जोकि आज WWE के सबसे उच्च स्थान पर हैं। रैसलिंग वर्ल्ड में अंडरटेकर के पास अपने फैंस, फैमिली और सहयोगियों को कुछ साबित करने के लिए और कुछ नहीं है। लेकिन, अगर अंडरटेकर अपने इतिहास में एक और सफलता जोड़ना चाहते हैं, तो वो है रॉ की 25वीं सालगिरह में सभी को शानदार तरीके से अलविदा कहना। 3. ब्रॉन स्ट्रोमैन की द डैडमैन से मुलाकात 3.3 दरअसल इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे बेहतरीन स्टार हैं। 2017 में ब्रॉन का सामना, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ट्रिपल एच और रोमन रेंस से देखने को मिला था, जोकि वाकई में ब्रॉन के लिए एक पॉपुलेरिटी और स्टार पॉवर के रूप में उभर कर आई थी। रोमन रेंस के साथ फाइनल फिउड से पहले WWE ने स्टोमैन और अंडरटेकर का सामना करवाया था। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर हारने के बाद, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चले गए थे, जहां स्टोमैन और लैसनर का लॉस एंजल्स के नो मर्सी में पीपीवी इवेंट हुआ था। मंडे नाइट रॉ के सबसे दिलचस्पी करेक्टर हैं ब्रॉन और इससे साफ होता है कि रैसलमेनिया के मैच में वो एक दिन बेहतरीन प्लेयर के रूप में साबित होंगे। वहीं ये अफवाह फैली हैं कि अंडरटेकर का रैसलमेनिया में एक और मैच हो सकता है, जिनके सामने शायद स्टोमैन हो। दरअसल जब अंडरटेकर रॉ 25 की स्क्रीन पर आते हैं तो ब्रॉन स्टोमैन अपना रास्ता ढूंढ लेते हैं। 4. द चैंप के साथ एक ड्रीम मैच 4.4 जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर। ये वो मैच है जिस हर साल एक मानयता दी गई है और काफी पसंद किया गया है। जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन और 10 साल के ज्यादा WWE से जुड़े हुए हैं। अंडरटेकर के समान, जॉन सीना को रैसलमेनिया में काफी ज्यादा देखा गया है। फेस डेट रन द प्लेस और जॉन सीना के बीच मुकाबला रैसलमेनिया में कई साल से चर्चा का विषय बनी हुई है। जॉन सीना और अंडरटेकर अतीत में मिले थे, लेकिन अपने कई करेक्टर और काबिलियत कि वजह से वो हमेशा से सबसे बेहतरीन स्टार रहे हैं। रॉ 25 में जॉन सीना और द अंडरटेकर के आने की पूरी तरह संभावना लग रही है, क्योंकि हर कोई यहीं चाहता है। वहीं आज कल अंडरटेकर का आखिरी मैच ही चर्चा का विषय बनी हुई है, जिनके बराबर में फिलहाल 16 बार के चैंपियन भी खड़े हैं।5. अंडरटेकर का रॉयल रंबल में कदम 5.5 रॉ 25 केवल मंडे नाइट रॉ की 25वे साल का सेलीब्रेशन नहीं हैं, बल्कि वो रॉयल रंबल से पहले का एक फाइनल शो भी है। जबकि वो नाइट हमेशा से यादगार नाइट बनने वाली है, क्योंकि उस दिन वो साल का दूसरा सबसे बेहतरीन शो होगा, जोकि 6 दिन बाद होने जा रहा है। दरअसल कई सारे सीनेरियो हैं कि अंडरटेकर रॉ 25 का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं अगर 2018 के रॉयल रंबल में अंडरटेकर अगर एंट्री करते हैं तो उससे बढ़कर उत्तेजना और प्रत्याशा नहीं हो सकती। रॉयल रंबल को प्रमोट करने के लिए द डैडमैन की मौजूदगी सिर्फ एक ड्रामा है। क्या अंजरटेकर रैसलमेनिया में जाएंगे? कौन करेगा उनका सामना? रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्टोमैन और जॉन सीना की संभावना लगाई जा रही है, जिसमें इन सभी रैसलर का रैसलमेनिया में यूनिवर्सल और वर्ल्ड चैंपियन का सामना करने का उद्देश्य है। लेखक- ल्यूक मार्गन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications