Raw की 25वीं सालगिरह में अंडरटेकर की वापसी के 5 सर्वश्रेष्ठ सिनेरियो

1.1
2. द डैडमैम
2.2

प्रोफेशनल रैसलिंग वर्ल्ड के बहुत ही दुश्मन और आलोचक हैं। इस इंडस्ट्री में और परफॉर्मर के लिए ‘फेक’ और ‘फ्रिपटेड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इस बात पर कोई भी आलोचना और बेहस नहीं कर सकता कि अंडरटेकर वाकई में लाइफ-टाइम परफॉर्मर हैं। 1984 में डेब्यू करने के बाद और 2017 में लास्ट मैच खेलने तक, द अंडरटेकर ने अपने फैंस को एक से बढ़कर एक मैच दिए हैं, जिसमें उन्होंने शानदार पलों से और अपनी काबिलियत से सभी को काफी प्रभावित कर रखा है। दरअसल उनके करेक्टर बदलते गए, लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस की क्वालिटी को कभी डगमगाने नहीं दिया। इंडस्ट्री में उन्हें 30 साल हो गए हैं, जोकि आज WWE के सबसे उच्च स्थान पर हैं। रैसलिंग वर्ल्ड में अंडरटेकर के पास अपने फैंस, फैमिली और सहयोगियों को कुछ साबित करने के लिए और कुछ नहीं है। लेकिन, अगर अंडरटेकर अपने इतिहास में एक और सफलता जोड़ना चाहते हैं, तो वो है रॉ की 25वीं सालगिरह में सभी को शानदार तरीके से अलविदा कहना।