
रॉ 25 केवल मंडे नाइट रॉ की 25वे साल का सेलीब्रेशन नहीं हैं, बल्कि वो रॉयल रंबल से पहले का एक फाइनल शो भी है। जबकि वो नाइट हमेशा से यादगार नाइट बनने वाली है, क्योंकि उस दिन वो साल का दूसरा सबसे बेहतरीन शो होगा, जोकि 6 दिन बाद होने जा रहा है। दरअसल कई सारे सीनेरियो हैं कि अंडरटेकर रॉ 25 का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं अगर 2018 के रॉयल रंबल में अंडरटेकर अगर एंट्री करते हैं तो उससे बढ़कर उत्तेजना और प्रत्याशा नहीं हो सकती। रॉयल रंबल को प्रमोट करने के लिए द डैडमैन की मौजूदगी सिर्फ एक ड्रामा है। क्या अंजरटेकर रैसलमेनिया में जाएंगे? कौन करेगा उनका सामना? रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्टोमैन और जॉन सीना की संभावना लगाई जा रही है, जिसमें इन सभी रैसलर का रैसलमेनिया में यूनिवर्सल और वर्ल्ड चैंपियन का सामना करने का उद्देश्य है। लेखक- ल्यूक मार्गन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया