#4 द डिस्ट्रॉयर ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं
इस साल का राॅयल रंबल एक बहुत अच्छा शो था लेकिन उस शो कोई सरप्राइज वापसी नहीं थी, सिवाय टाय डिलिंजर के। फैंस बैलर, जो और नाकामुरा के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब रोमन रेंस आए तब फैन्स ने उन पर गालियां बरसाईं। सैथ राॉलिंस को स्टेफ़नी मैकमैहन के किंगस्लेयर के साथ मतभेदों की वजह से रंबल के कार्ड में जगह नहीं दी। इसके बाद राॉलिंस हर हफ्ते ट्रिपल एच को बुलाते हुए उनसे लड़ने का न्यौता देते रहे। यहां तक कि वह WWE COO की तलाश में NXT: टेकआॅवर पर भी गए। ट्रिपल एच आखिरकार रॉलिंस के उत्तर देने के लिए रंबल के बाद के राॅ में आए लेकिन वह अकेले नहीं थे। राॉलिंस पर समोआ जो के पीछे से हमला करने पर रॉलिंस को एक वैध चोट लगी एक विशाल बात का बिंदु बन गया। यह पता चला कि WWE जो को एक बड़ा स्टार मानती है और उस साल को देखते हुए, वे सही थे।