#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की रोमन रेंस को मार डालने की कोशिश
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच की दुश्मनी इस साल की सर्वश्रेष्ठ रही है। यह दुश्मनी जनवरी में शुरू हुई और अक्टूबर तक चली। स्ट्रोमैन TLC में फेस बने और अपना ध्यान केन की ओर खींचा। इस दुश्मनी ने हमें कई शानदार मैच दिए जिसमें 3 मैच स्ट्रोमैन ने जीते और रेंस के खिलाफ सबसे अधिक जीत करने वाले सुपरस्टार बने। लेकिन इनकी दुश्मनी चरम सीमा में पहुंची, अप्रैल में इन दोनों के बीच हुई फिउड हद से बाहर चली गई। स्ट्रोमैन ने पहले रेंस को रौंदा, फिर उन्हें एम्बुलेंस में बैठाया और फिर उस एम्बुलेंस को ही पलट दिया। इस सेगमेंट ने दोनों की दुश्मनी को और रोमांचक बनाया।
Edited by Staff Editor