#2 रेंस और सीना के बीच की जुबानी जंग
जॉन सीना समरस्लैम के बाद रॉ में चले गए और अपने उत्तराधिकारी रोमन रेंस से भिड़ने लगे। इसी दौरान सीना ने रेंस को अपनी बातों से शांत कर दिया और हर उस चीज के बारे में बात की जो WWE यूनिवर्स रेंस के बारे में कहती है। रेंस अपने प्रोमो में अटक गए थे जिसके कारण सीना ने उनकी बेइज्जती की। रेंस का खराब प्रोमो कौशल और उनका WWE यूनिवर्स से ना जुड़ पाने का सीना ने भरपूर फायदा उठाया। सीना इन चीजों में माहिर हैं और यह वाकया इसका उत्तम उदाहरण था। उन्होंने सारी सीमाओं को लांघ दिया और इससे पता कि उन्हें WWE में कितनी क्रिएटिव आजादी है। यह 2017 का सबसे बेहतरीन प्रोमो था और रैसलिंग इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रोमो भी मना जाएगा।
Edited by Staff Editor