#1 फेस्टीवल आॅफ फ्रेंडशिप
जैरिको और केविन ओवंस के बीच की दोस्ती 2017 के WWE प्रोग्रामिंग की हाइलाइट थी। इन दोनों ने इस दौरान हम सब को बहुत मनोरंजन किया। लेकिन इनका एक-दूसरे के साथ लड़ना तय था। जेरिको ने ओवंस की ओर से गोल्डबर्ग को चुनौती दी, जिसके कारण ओवंस क्रोधित हो गए। अगले हफ्ते, "फेस्टीवल आॅफ फ्रेंडशिप" का आयोजन किया गया, जिसमें WWE इतिहास के विनाशकारी सुपर हील टर्न हुआ। ओवंस ने जैरिको पर हमला किया और पूरे रैसलिंग जगत को सदमे में छोड़ दिया। यह एक परफेक्ट सेगमेंट था जहां जैरिको और ओवंस दोनों ही अपने चरम में थे। इस प्रोमो में जैेरिको की भावनाएं एकदम सटीक थीं। लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: संजय
Edited by Staff Editor