#4 क्रिस जैरिको बनाम क्रिस बैन्वा: रॉयल रम्बल 2001
एटीट्यूड एरा के दूसरे हाफ में रिंग वर्क में काफी सुधार देखने मिला। इसके पीछे की वजह थी शो में अच्छे तकनीकी रैसलर्स का जुड़ना। ऐसे ही दो रैसलर्स हैं क्रिस जैरिको और क्रिस बैन्वा। 2001 के रॉयल रम्बल में दोनों स्टार्स के बीच एक बेहतरीन लैडर मैच देखने मिला।
इस मैच में दोनों स्टार्स ने लैडर का बेहतरीन इस्तेमाल किया और एक दूसरे को बेरहमी से मारा और एक दूसरे को इधर उधर फेंका। हालांकि ये मैच तकनीकी रूप से सबसे अच्छा मैच नहीं था लेकिन इसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
इस मैच का एक यादगार लम्हा था जब जैरिको ने बैन्वा को लैडर में पकड़ते हुए टॉप रोप से रैबिद वॉल्वरिन को नीचे गिरा दिया। मैच में जैरिको ने जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor