#1 ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक: रॉयल रम्बल 2000
एक समय था जब WWF में ट्रिपल एच और उनकी टीम का राज चलता था। लेकिन तभी उनके खिलाफ एक आदमी खड़ा हुआ, मैनकाइंड। जिसके बाद ट्रिपल एच और मैनकाइंड के बीच रॉयल रम्बल 2000 में खतरनाक स्ट्रीट फाइट देखने मिली। लेकिन इस मैच में हंटर को मैनकाइंड ने नहीं बल्कि कैक्टस जैक ने चुनौती दी।
ये मैच किसी कमज़ोर दिल वाले दर्शक के लिए नहीं था। इसमें काफी हिंसा देखने मिली और दोनों ने इसमें कई तरह के हथियार का इस्तेमाल किया। दोनों रैसलर्स को काफी दर्द हुआ।
ट्रिपल एच ने कैक्टस जैक को पेडिग्री देते हुए मैच में जीत दर्ज की। इस मैच को रॉयल रम्बल का सबसे अच्छा सिंगल्स मैच कहा जाता है।
लेखक: समीर शेखावत, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor