WWE इतिहास में अब तक के 5 बेहतरीन गेस्ट रेफरी

प्रोफेशनल रैस्लिंग में रैसलर्स के बीच फिउड खत्म करने के लिए केवल वन ओन वन मुकाबला काफी नहीं है। कई बार मैच की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए आपको कुछ न कुछ हटके करना होता है। ऐसा काम एक गेस्ट रेफरी के रूप में भी किया जा सकता है। WWE के इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई है। लेकिन इस लिस्ट के लिए हम केवल 5 स्टार्स के बारे में चर्चा करेंगे। ये रहे WWE के इतिहास के 5 बेहतरीन गेस्ट रेफरी: #5 मिक फॉले vince-foley-1465934488-800 मिक फॉले कई बार गेस्ट रेफरी रह चुके हैं लेकिन हर बार उनकी मौजूदगी मनोरंजक नहीं रही है। इस पर आप पूछेंगे कि फिर उन्हें लिस्ट में जगह क्यों दी गयी? रैसलमेनिया X-7 में विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन के बीच स्ट्रीट फाइट के लिए उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है। फॉले हमेशा एक ईमानदार और सच्चे रेफरी की भूमिका निभाते हैं, लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई रैसलमेनिया X-7 में कर दी। विंस अपनी डरावनी शक्ल बनाकर ऐसा दिखा रहे थे कि वें अभी अपनी व्हील चेयर पर बैठी पत्नी को तकलीफ पहुंचाएंगे। तभी बीच में फॉली आएं और उन्होंने विंस को ज़मीन पर गिरा दिया। इसपर विंस ने फॉले पर चेयर से जमकर हमला किया। फॉले कुछ समय तक ज़मीन पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे, लेकिन फिर उन्होंने उठकर विंस पर हमला किया और उन्हें कोने में ले जाकर शेन के वार के लिए तैयार किया। हार्डकोर लेजेंड का ये अच्छा प्रदर्शन था और इसीलिए उन्हें लिस्ट में पांचवा स्थान मिलता है। #4 द रॉक the-rock-1465935536-800 मैं आप सबसे पूछता हूँ कि द रॉक को यहाँ पर जगह क्यों दी गयी है? ट्रिपल एच और ब्रिटिश बुलडॉग के बीच एक रोमांचक मुकाबले में रेफरी बनने के लिए द रॉक को इस सूचि में जगह दी गयी है। अगर आप ध्यान दें तो इस मैच के पहले न तो ट्रिपल एच और न ही ब्रिटिश बुलडॉग सुपरस्टार थे। बिना रैस्लिंग किए रॉक यहाँ पर ज्यादा मजेदार दिखाई दे रहे थे। वें उनके मूव्स पर 3 काउंट की जगह ताने मारते, लो ब्लो और कई गैरकानूनी चीज़ों को नज़रअंदाज़ करते। मैच के बीच में वें कॉमेंट्री भी करने लगते। इस परफॉरमेंस की सबसे बढ़िया बात थी, जब वें बुलडॉग के काउंट पर कहते हैं, " एक....दो....क्या फर्क पड़ता है अगर रॉक तीन गिने या न गिने?" उस मैच में अकेले मनोरंजन करवाने के लिए उन्हें इस लिस्ट में जगह तो मिलनी ही चाहिए। #3 माइक टाइसन mike-tyson-1465936728-800 वैसे ये इस मैच के आधिकारिक रेफरी नहीं थे, लेकिन उनकी मौजूदगी से काफी फर्क पड़ा और तीन काउंट करवाने में उन्होंने ही मदद की, उसके बाद ऑस्टिन एरा की शुरुआत हुई। रैसलमेनिया 14 में भी वें रिंग में दिखाई दिए। हालांकि रेफरी के रूप में उनका कुछ ज्यादा काम नहीं था, लेकिन HBK को किक कर के उन्होंने मैच का रुख पलटा। #2 स्टोन कोल्ड stone-cold-1465937423-800 2003 में सन्यास लेने के बाद से स्टोन कोल्ड कई बार WWE में गेस्ट रेफरी की भूमिका में दिखाई दे चुके हैं। जितनी बार वे WWE में दिखाई दिए हैं और उनके ऐसे यादगार मैचों के कारण ही उन्हें इस लिस्ट में जगह मिली है। उनके कुछ यादगार मैच की बात करें तो, बैटल फॉर बिलियनेर मैच, जिसमे उन्होंने विंस को गंजा करवाया था। ब्रॉक बनाम गोल्डबर्ग वाला मैच याद कीजिये। जब जब WWE को ज़रूरत पड़ी, तब तब स्टोन कोल्ड उसकी मदद के लिए आगे आएं। #1 HBK hbk शॉन माइकल्स अब तक के सबसे अच्छे गेस्ट रेफरी हैं। वे पक्षपाती थे और हर मैच में फिजिकल हुए। ऐसा कर के उन्होंने मैच को रोमांचक बना दिया। एक ऐसा मैच है जो उन्हें सबसे आगे करती है, तो वो है रैसलमेनिया 28 का HHH बनाम अंडरटेकर का मैच। एक समय पर ऐसा दिखा कि ट्रिपल एच टेकर का करियर खत्म कर देंगे, लेकिन शॉन को ऐसा होने से रोकना था। एक रैसलर की स्ट्रीक और उनका स्वास्थ्य दाव पर था। जब उन्होंने टेकर को सुपरकिक किया तब वे समझ गए कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है। हालांकि टेकर ने इस पर किक आउट कर दिया था। इस मैच में उनकी भावनाएं, साफ़ दिखाई दे रही थी और इसीलिए उन्हें इस लिस्ट में नंबर एक की जगह दी गयी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications